उसका बाजार : किसान इंटर कालेज के प्रांगण में योग शिविर आयोजित
दैनिक बुद्ध का संदेश
उसका बाजार। नगर क्षेत्र अंतर्गत स्थित किसान इंटर कालेज उसका बाजार के प्रांगण में शुक्रवार को सुबह में अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में प्रशिक्षक वेंकटेश पाण्डेय ने योग, प्राणायाम के विभिन्न तरीकों के बारे में लोगो को अभ्यास कराया और विस्तार से जानकारी दी। खंड कार्यवाह बालमुकुंद त्रिपाठी ने लोगो को उत्तम शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के लिए नियमित योग करने के लिए सुझाव दिया। नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि हेमंत कुमार जायसवाल ने दशवे योग दिवस की सभी को शुभकामना दिया।
और कहा कि पूरे विश्व में भारत का गौरव यशश्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है। इस अवसर पर प्रधानाचार्य संजय कुमार गुप्ता, नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी अभिनव श्रीवास्तव, भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश आर्य सहित अशोक जायसवाल, सत्यप्रकाश वर्मा, हरिशंकर सिंह, राजेश पाण्डेय, सोनू मिश्र आदि लोग उपस्थित रहे। एक अन्य समाचार के मुताबिक अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मुकामी थाना परिसर में एसओ रोहित कुमार उपाध्याय के अगुवाई में पुलिसकर्मियों ने योग, व्यायाम, प्राणायाम किया।