गोरखपुर : पत्रकार के घर फाटक खोलकर मकान में चोरों ने चोरी का किया प्रयास
दैनिक बुद्ध का संदेश
गोला बाजार/गोरखपुर। गोला नगर पंचायत के ग्राम भड़सड़ा में स्थित पत्रकार संगम नाथ तिवारी के मकान में बीती रात अज्ञात चोरों ने मकान के पीछे लगी चाहरदिवाली का फाटक खोलकर अंदर आकर मकान में चोरी करने का प्रयास किया। लेकिन परिजनों के जग जाने के कारण चोरों का मंशा विफल हो गया और वहां से चोर भाग निकले। घटना की सूचना रात में ही गोला थाने पर पहुच कर गृह स्वामी द्वारा लिखित दे दी गयी है। प्राप्त बिबरण के अनुसार ग्राम भड़सरा में स्थानीय पत्रकार संगमनाथ तिवारी का मकान है। अपने परिवार के साथ मकान में रहते है। मकान के बाहर चाहर दीवाली लगी है। बीती रात अज्ञात चोर उनके चाहर दीवाली में लगे फाटक को खोलकर मकान के अंदर घुसने का प्रयास किया।
लेकिन परिजन जग गए। परिजनों के जग जाने के कारण चोर वापस भाग चले। घटना की सूचना पत्रकार संगम नाथ तिवारी गोला थाने पर पहुच कर रात में ही लिखित दे दिया है। सनद रहे कि एक सप्ताह पूर्व उनके ट्रैक्टर का पटिया चोर उठा ले गए थे। इस घटना से लोगो मे दहशत ब्याप्त है। इस प्रकरण को सज्ञान में लेते हुए शनिवार को क्षेत्राधिकारी गोला जगत नारायण कन्नौजिया ने तत्काल बिधिक कार्यवाही के लिए कोतवाल गोला को आदेशित कर दिया है।