गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशबाराबंकीब्रेकिंग न्यूज़राज्य

बाराबंकी : चार दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

दैनिक बुद्ध का संदेश
बाराबंकी। रूचार दिवसीय विद्यालय स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत विद्यालय राम भीख राजरानी शिक्षण संस्थान इंटर कॉलेज मलूकपुर गदिया बाराबंकी में विभिन्न खेलों के फाइनल मैच खेले गए प्रथम मैच कबड्डी बालक वर्ग सीनियर में राम भीख राजरानी शिक्षण संस्थान व वारसी इंटर कॉलेज देवा के बीच खेला गया जिसमें दोनों टीमों ने जबरदस्त खेल भावना का परिचय देते हुए अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया तथा वारसी इंटर कॉलेज देवा ने 55-45 के अंतर से फाइनल मुकाबला जीता दिन का दूसरा मैच दौड़ प्रतियोगिता का फाइनल हुआ जिसमें राम भीख राजरानी इंटर कॉलेज शिक्षण संस्थान के बच्चे व वारसी इंटर कॉलेज के बच्चे व न्यू विकास शिक्षण संस्थान के बच्चों ने बाजी मारी।

छोटे बच्चों के कई कार्यक्रम आयोजित हुए सबसे पहले नर्सरी से कक्षा 2 तथा कक्षा 3 से कक्षा 5 तक छात्र छात्राओं ने सहभागिता दिखाई! बोरा दौड़ में बच्चों ने बोरा पहनकर दौड़ लगाई इसके साथ ही साथ चम्मच नींबू दौड़ व जलेबी दौड़ में भी कई बच्चे शामिल हुए। बोरा दौड़ में सोमेश कक्षा 5,लक्ष्मी कक्षा 3 ने प्रथम द्वितीय स्थान प्राप्त किया! जलेबी दौड़ में हर्षित अनन्या एवं अनुभव ने प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया! जबकि चम्मच नींबू दौड़ में सोमेश आयुष ने प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किया आज ही सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया बालक एवं बालिका वर्ग दोनों में विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने सहभागिता की। समस्त विद्यालय स्तरीय खेलकूद विद्यालय के प्रबंधक हनोमान प्रसाद, प्रधानाचार्य अमित श्रीवास्तव, संचालक डॉ वीर बहादुर, खेल शिक्षक राहुल, अनुज, गुड़ियारानी, लक्ष्मी, शीलू, निधि, अमृता, अपूर्वा, उदय सिंह पटेल आदि की देखरेख में संपन्न हुए।

 

Related Articles

Back to top button