बांसी : बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं के प्रति किए जा रहे नरसंहार को लेकर विरोध प्रदर्शन
दैनिक बुद्ध का संदेश
बांसी। बार एसोसिएशन बांसी के अधिवक्ताओ ने उपजिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को सम्बोधित एक ज्ञापन दिया है। जिसमें बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं के प्रति किए जा रहे नरसंहार, अमानवीय अत्याचार एवं बलात्कार के विरोध में ज्ञापन सौंपते हुए यह मांग किया गया की भारत सरकार राजनयिक स्तर पर अपना विरोध दर्ज करते हुए वहा के हिंदुओ की रक्षा करने के लिए उचित कदम उठाए जिसकी वहां के हालात को देखते हुए अति महत्वपूर्ण है। इस अवसर पर ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से आदित्य प्रकाश त्रिपाठी अध्यक्ष बार एसोसिएशन बांसी के नेतृत्व में भृगु नारायण मिश्र, विनोद कुमार सिंह, अशोक कुमार पाण्डेय, उमेश तिवारी, शेषदत्त पाण्डेय मंत्री बार एसोसिएशन बांसी, कमलाधर दुबे, मनोज कुमार मिश्र, अजय कुमार पाण्डेय, श्रवण कुमार पाण्डेय, ओम प्रकाश धर दुबे, सत्य नारायण श्रीवास्तव सहित सैकड़ों अधिवक्ता मौजूद रहे।