सिद्धार्थनगर: जन शिक्षण संस्थान ने प्लास्टिक को ना इस्तेमाल करने के लिए शपथ दिलाया
दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। जन शिक्षण संस्थान सिद्धार्थनगर, कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा 2022 के अंतर्गत सूर्य कन्या इंटर कॉलेज पकड़ी में प्लास्टिक की रोकथाम वह शौचालय के प्रयोग करने प्रति जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया
जिसमें मुख्य अतिथि डॉक्टर संदीप मिश्रा प्रधानाचार्य सूर्या महा विद्यालय परसा तथा कन्या इंटर कॉलेज के समस्त शिक्षक शिक्षिका विद्यार्थी गण एवं जन शिक्षण संस्थान के कार्यवाहक निदेशक दिलीप कुमार सिंह लेखा अधिकारी संजीव कुमार गुप्ता एवं अनुदेशका मंजू श्रीवास्तव उपस्थित रहे कार्यक्रम में विभिन्न प्रवक्ताओं ने विद्यार्थियों को प्लास्टिक से होने वाले पर्यावरण को नुकसान के बारे में बताया तथा प्लास्टिक को ना इस्तेमाल करने के लिए शपथ भी दिलाया गया विभिन्न बीमारियों से बचाव के लिए सभी को शौचालय के इस्तेमाल के प्रति जागरूक किया गया और किशोरी कन्याओं को सेनेटरी पैड का भी वितरण किया गया।