सिद्धार्थनगर : सेवा सुरक्षा के लिए काली पट्टी बांधकर जताया विरोध
मांग पत्र ट्वीट कर मुख्यमंत्री से सेवा सुरक्षा बाल करने की अपील
दैनिक बुद्ध का सन्देश
सिद्धार्थनगर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ जनपद सिद्धार्थनगर एकजुट के जिला अध्यक्ष अमित कुमार द्वारा बताया गया कि वैसे तो शिक्षक दिवस पर विद्यालयों में हर्षाेल्लास का वातावरण रहता है किंतु इस बार उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मानसून सत्र में पास कराए गए उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग विधेयक 2023 में शिक्षकों की सेवा सुरक्षा एवं पदोन्नति संबंधी संबंधी धारा 21, 18 व 12 हटाए जाने के कारण उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ एकजुट के आह्वान पर जनपद के सभी विद्यालयों में शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर विरोध जताया एवं मुख्यमंत्री से ट्वीट कर सेवा सुरक्षा बहाल करने की मांग की। सेवा सुरक्षा संबंधी धाराएं धाराएं यदि बहाल नहीं की जाती तो शिक्षक आर पार की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है।
काली पट्टी बांधकर विरोध जताने वाले शिक्षक जिला संरक्षक शमशेर यादव, जिला अध्यक्ष अमित कुमार, जिला मंत्री राजीव कुमार सिन्हा, जिला उपाध्यक्ष- राजेश कुमार, महेंद्र ,अजय कुमार, मनोज कुमार ,कोषाध्यक्ष प्रमोद कुमार ,संगठन मंत्री इस्माइल मोहम्मद ,सर्वेश उपाध्यक्ष, राम शंकर भारती, विनोद कुमार ,तारकेश्वर नाथ तिवारी ,अरुण वर्मा, रणवीर यादव, चंद्र प्रकाश सिंह ,रामबचन राम आदि शिक्षक मौजूद रहे।