सिद्धार्थनगर : बीआरसी जोगिया में प्रधानाध्यापको की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित हुई
दैनिक बुद्ध का सन्देश
जोगिया/सिद्धार्थनगर। बीआरसी जोगिया के सभागार में खण्ड शिक्षा अधिकारी कुंवर विक्रम पाण्डेय की अध्यक्षता में एआरपी, संकुल व प्रधानाध्यापक की मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में विद्यालयों में निपुण लक्ष्य तथा साप्ताहिक शिक्षण योजना के अनुसार शिक्षण गतिबिधियो के संचालन, की चर्चा हुई शिक्षक संदर्शिका व कार्यपुस्तिका के उपयोग आदि पर चर्चा हुई जिससे बच्चे अपने कक्षा की दक्षता समय से पूर्ण कर सके व ब्लॉक के सभी विद्यालयों को निपुण किया जा सके।
इसके साथ ही कंपोजिट ग्रांट का वरीयता के क्रम में व्यय, व स्कूलों की अन्य समस्यायों पर बिंदुवार समीक्षा की गई। बैठक में एआरपी प्रमोद त्रिपाठी शशिकांत त्रिपाठी व संकुल तथा ई प्रधानाध्यापक/प्रधानाध्यापक पंकज राय, मनीष दूबे, गौरव पांडेय, आशीष त्रिपाठी, सम्राट पाठक ,उत्कर्ष श्रीवास्तव, जितेंद्र वर्मा,रामप्रताप शर्मा, प्रदीप यादव, धर्मेंद्र श्रीवास्तव, रवींद्र सिंह, नेहा चौधरी, अनीता, नमिता यादव, सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।