गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : डीएम ने खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के कार्यों की किया समीक्षा बैठक

दैनिक बुद्ध का सन्देश
सिद्धार्थनगर। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0 की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय पर शुक्रवार को बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0 को अवगत कराया गया कि जनसामान्य को सुरक्षित एवं मानक के अुनरूप खाद्य पदार्थाे तथा गुणवत्तापरक औषधियों की उपलब्धता सुनिश्चित किये जाने के दृष्टिगत असुरक्षित एवं अधोमानक खाद्य पदार्थाे तथा नकली व अधोमानक दवाओं की रोकथाम सम्बन्धी समस्त आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। खाद्य पदार्थाे एवं औषधियों में मिलावट और अधोमानक के प्रति जन सामान्य में जागरूकता बढ़ाये जाने के उद्देश्य से उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों की जानकारी दिये जाने हेतु महत्वपूर्ण सूचना एवं तथ्यों को प्रचारित कराया गया है। शासन स्तर से चलाये जाने वाले विशेष अभियानों के अन्तर्गत किये गये कार्याे की समीक्षा की जाती है। जिलाधिकारी ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी को निर्देश दिया कि त्यौहारों के मद्देनजर मिष्ठान की बड़ी दुकानों पर छापेमारी करें। इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त जिला पूर्ति अधिकारी देवेन्द्र प्रताप सिंह, जिला आबकारी अधिकारी वीर अभिमन्यु कुमार, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी नरेन्द्र प्रताप सिंह,अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद सिद्धार्थनगर विन्ध्याचल व अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button