उत्तर प्रदेशगोरखपुरब्रेकिंग न्यूज़
गोरखपुर : एनसीसी कैडेटों ने की सफाई, रैली निकालकर दिया स्वच्छता का संदेश
दैनिक बुद्ध का संदेश
गोला गोरखपुर। कस्बा स्थित वीएसएवी इंटर कालेज के एनसीसी कैडेटों रविवार को एक घंटे श्रमदान कर साफ-सफाई किया। उसके बाद रैली निकालकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। रैली को विद्यालय परिसर से प्रधानाचार्य श्रीराम मिश्र ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जो विद्यालय परिसर से निकलकर रानीपुर, अतरौला, चिकनिया, सुअरज होते हुए विद्यालय परिसर में पहुंचकर समाप्त हुई। रैली में शामिल छात्रों के हाथों में स्वच्छता से संबंधित लिखे स्लोगनों की बैनर व तख्तियां मौजूद था और वे लोग नारे लगाते चल रहे थे। रैली में कैप्टन शशिमौलि त्रिपाठी, राजेश कुमार पांडेय, देवेश शुक्ल, ममता तिवारी, ओंकेश चंद राय, रामभवन राजभर, जनार्दन यादव, विद्याकांत सिंह, रमेश कुमार, अजीत कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।