सिद्धार्थनगर : 30वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस प्रोजेक्ट प्रस्तुतिकरण का हुआ आयोजन
दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। 30 वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस प्रोजेक्ट प्रस्तुतिकरण के जनपदीय आयोजन मंगलवार को रघुवर प्रसाद जयसवाल सरस्वती शिशु मंदिर तेतरी बाजार नौगढ़ में संपन्न हुआ। जिसमें जनपद के विभिन्न विद्यालयों के बच्चों की टीमों द्वारा कुल 40 प्रोजेक्ट का प्रजेंटेशन किया गया। राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के जनपदीय आयोजन का उद्घाटन मुख्य अतिथि अमित कुमार आनंद, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य राकेश मणि त्रिपाठी द्वारा की गई। मुख्य अतिथि ने बच्चों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि स्थानीय स्तर पर समस्या और उनका समाधान प्रस्तुत कर इन बाल वैज्ञानिकों ने समाज के समक्ष चुनौतियों से निपटने के कई आयाम प्रस्तुत किए हैं।
इनके प्रोजेक्ट कार्य के परिणामों पर हमें गंभीरतापूर्वक चिंतन करते हुए अपने आवश्यकताओं, सकारात्मक विचारों और नवीन तकनीकों के प्रति संवेदनशील होने की जरूरत है। निश्चित रूप से इन बाल वैज्ञानिकों ने समाज को नई दिशा और परिवर्तन की नई राह सुझाई है। जिला समन्वयक घनश्याम उपाध्याय ने सभी आगंतुकों का स्वागत करते हुए बताया कि 30 वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के मुख्य विषय-स्वास्थ्य और कल्याण के लिए परितंत्र को समझना निर्धारित है। इसके अंतर्गत पांच उप विषय-अपने परितंत्र को समझना, स्वास्थ्य पोषण और कल्याण को प्रोत्साहन देना, परितंत्र और स्वास्थ्य के लिए सामाजिक एवं सांस्कृतिक प्रथाएं, आत्मनिर्भरता के लिए परितंत्र आधारित दृष्टिकोण तथा परितंत्र और स्वास्थ्य के लिए तकनीकी नवाचार के तहत बच्चों द्वारा प्रोजेक्ट बनाए गए। जूनियर संवर्ग में कुल 29 प्रोजेक्ट और सीनियर संवर्ग में कुल 11 प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए गए। परिषदीय विद्यालयों के बच्चों की प्रतिभागिता उल्लेखनीय रही। राज्य स्तरीय प्रस्तुतिकरण हेतु दोनों संवर्गाे से दो-दो प्रोजेक्ट का चयन किया गया।जूनियर संवर्ग में पहला प्रोजेक्ट उच्च प्राथमिक विद्यालय जोगिया के परमेश्वर का तथा दूसरा प्रोजेक्ट उच्च प्राथमिक विद्यालय जखौली के एहतेशाम का चयनित हुआ। सीनियर संवर्ग में सिंहेश्वरी इंटर कालेज के अंशुमान अत्रे का प्रोजेक्ट तथा प्रखर मिश्र,रघुवर प्रसाद जायसवाल का प्रोजेक्ट चयनित हुआ।दोनों संवर्गाे में एक एक प्रोजेक्ट प्रतीक्षा सूची में चुने गए। प्रतीक्षा सूची में राजकीय कन्या इंटर कालेज की दीपिका मिश्रा और उच्च प्राथमिक विद्यालय जोगिया की मानसी साहनी का प्रोजेक्ट चयनित हुआ। कार्यक्रम में प्रवक्ता रमा मिश्रा, मारुत पाण्डेय, एआरपी प्रमोद कुमार त्रिपाठी, अंशुमान सिंह, शैलेन्द्र राय, रेनू यादव, वन्दना त्रिपाठी, शेफाली जायसवाल, महेंद्र मिश्र, अमर सिंह, नीतू त्रिपाठी, पूजा यादव, राजीव त्रिपाठी, ममता, अर्चना आदि उपस्थित रहे।