सिद्धार्थनगर : राज्यसभा सांसद बृजलाल ने किया निमार्ण कार्यो का निरीक्षण
दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। सांसद राज्यसभा बृजलाल ने अपनी सांसद निधि से बन रहे शिवपति इन्टर कालेजए शोहरतगढ़ में निर्माणाधीन बहुउद्देशीय सभागार का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सांसद राज्यसभा बृजलाल ने निर्देश दिया निर्माण कार्यो को समय से एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से कराने का निर्देश दिया गया। इसके पश्चात सांसद राज्यसभा बृजलाल द्वारा अपनी सांसद निधि से बन रहे कपिया चौराहे से ग्राम पंचायत गुजरौलिया ग्रान्ट में स्थित अस्पतालए प्राथमिक विद्यालय एवं तालाब होते हुए हरनहिया चकरोड तक 1200 मीटर इन्टरलाकिंग सड़क का निरीक्षण किया।
गुजरौलिया ग्रान्ट में निर्माणाधीन अमृत सरोवर के किनारे सांसद राज्यसभा बृजलाल द्वारा वृक्षारोपड़ किया गया। सांसद राज्यसभा बृजलाल द्वारा ग्राम पंचायत गुजरौलिया ग्रांट में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार तथा अन्य संबधित अधिकारीगण उपस्थित थे। इसके पश्चात जनपद मुख्यालय में सांसद राज्यसभा बृजलाल की अध्यक्षता एवं पी0डी0 डीआरडीए नागेन्द्र मोहन राम त्रिपाठी की उपस्थिति में सांसद निधि द्वारा कराये जा रहे कार्यो की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान सांसद राज्यसभा बृजलाल ने अधिशासी अभियन्ता लो0नि00ि एवं यू0पी0 सिडको को निर्देश देते हुए कहा कि समस्त कार्यो को समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण कराये। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नही होनी चाहिए।