सिद्धार्थनगर : निः शुल्क नेत्र जांच शिविर से गरीबों को मिल रहा लाभ
दैनिक बुद्ध का सन्देश
उसका बाजार/सिद्धार्थनगर। क्षेत्र के बचुहा में रविवार को नेशनल आई केयर एण्ड ऑप्टिकल्स सेंटर संस्थान के द्वारा निः शुल्क नेत्र जांच शिविर का कैंप लगाया गया जिसमे बुजुर्ग महिलाएं और बच्चे बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और नेत्र जांच कराया। नेशनल आई केयर एण्ड ऑप्टिकल्स सेंटर के संस्थापक मुजीब ने कहा कि संस्थान के माध्यम से गांव गांव निः शुल्क नेत्र जांच शिविर का कैंप लगाकर नेत्र का इलाज करने का काम किया जा रहा है । भैरहवा के पूर्व मुख्य नेत्र परिक्षक डॉक्टर कलीम के द्वारा जांच किया जा रहा है । मुजीब ने बताया कि जो गरीब परिवार है और जो बुजुर्ग है हमारे संस्थान तक नहीं आ पाते है इसके लिए कैंप लगाकर लोगो के नेत्र का इलाज किया जा रहा है।
मुख्य नेत्र परिक्षक डॉक्टर कलीम ने बताया कि 275 लोगो का इलाज किया गया लोग काफी खुश दिखे और जांच से संतुष्ट भी है वही ग्राम पंचायत उटिया के प्रधान सुरेश गुप्ता ने इस नेक कार्य करने पर संस्थान का सराहना भी किया और कहा कि अभी तक किसी भी संस्थान के द्वारा निः शुल्क नेत्र जांच का कैंप लगाकर इलाज नहीं किया है। इस दौरान डा सिद्धार्थ राव, डा बृजेश कुमार, सुहेल खान, अलालुद्दीन खान, नन्हे चौधरी, छोटू, निजामुद्दीन, हुसैन, इरफान , मुशीर आलम, फजलेकरीम नदवी, हबीउल्लाह, अबुदुल्लाह , मोबीन, आदि लोग रहे मौजूद।