सिद्धार्थनगर : दो युवकों को चाकू मार कर किया घायल
दैनिक बुद्ध का संदेश
बांसी/सिद्धार्थनगर। कोतवाली क्षेत्र के अड़गड़हाँ गाँव में चार लोगों ने रविवार की रात चाकू से हमलाकर दो युवकों को घायल कर दिया है। घायलों का इलाज मेडिकल कालेज गोरखपुर चल रहा है। इस मामले में पुलिस चार आरोपियों के खिलाफ़ जानलेवा हमला करने का मुक़दमा दर्ज किया है।
गंगा राम यादव पुत्र राम सुजन यादव साकिन महदेवा नानकार थाना जोगिया उदयपुर ने कोतवाली में तहरीर देकरआरोप लगाया कि उसका भतीजा संदीप यादव पुत्र लखराजयादव अपने ननिहाल में था वही से मूर्ति अड़गड़हा गाँवमें ले जा रहा था इस दोरान रास्ते के विवाद को लेकर कोतवाली क्षेत्र के गुलहरिया लाला निवासी शिवम पुत्र राम राज, जितेंद्र पुत्र गंगाराम, महेंद्र पुत्र गंगाराम व मंगरू पुत्र हीरालाल ने लाठी डंडा ,चाकू राड आदि से हमला कर। भतीजे संदीप यादव पुत्र लखराज यादव को घायल कर दिया बीच बचाव करने आये अजय कुमार यादव पुत्र दुखराम यादव के जांघ पर चाकू मार दिया जिसमे संदीप यादव को गम्भीर चोट आने के कारण इलाज गोरखपुर मेडिकल कालेज मे चल रहा है। कोतवाल वेदप्रकाश यादव ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ़ जानलेवा हमला का मुक़दमा पंजीकृत किया गया है।