डुमरियागंज : स्कूल चलो अभियान एवं दस्तक अभियान में बच्चों ने किया प्रतिभाग
दैनिक बुद्ध का सन्देश
डुमरियागंज,सिद्धार्थनगर। डुमरियागंज न्याय पंचायत भानपुर रानी के प्राथमिक विद्यालय दतरंगवा में स्कूल चलो अभियान एवं संचारी रोग नियंत्रण अभियान की रैली निकाली गई।
इस जागरूकता रैली में ग्राम प्रधान राकेश ने उपस्थित लोगों को साफ सफाई के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि सभी लोग बीमारी से बचाव के लिए अपने आसपास की जगह को साफ सुथरा रखें। उन्होंने यह भी कहा कि जिन बच्चों का नाम विद्यालय में नहीं लिखा है और वह 5 वर्ष से ऊपर के बच्चे हैं। उनके अभिभावक बच्चे का नामांकन करा ले। इस मौके पर नोडल शिक्षक राकेश वर्मा ने भी कहा कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान व दस्तक अभियान की सफलता को लेकर लगातार कार्य किया जा रहा है। इसमें सभी का सहयोग आवश्यक है। इस मौके पर हेड मास्टर संजय मिश्रा, अतुल कुमार, राकेश, सलमा खातून, दिनेश कुमार आदि लोग मौजूद रहे।