रायबरेली : हत्याकांड व गैंगरेप के बढ़ते मामले को लेकर अधिवक्ताओं ने किया जमकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी
दैनिक बुद्ध का संदेश
महाराजगंज/रायबरेली। बछरावां में चांदनी हत्याकांड व गैंगरेप का मामला बढ़ता जा रहा है महराजगंज तहसील बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने जमकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए न्याय की मांग किया। हत्यारों को फांसी दो फांसी दो के अधिकताओं ने जमकर लगाए नारे महराजगंज तहसील बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने एसडीएम व सीओ कार्यालय पर जमकर किया नारेबाजी बछरावां थाना क्षेत्र के ग्राम चुरूवा की निवासिनी चांदनी सिंह उर्फ चन्द्रा रावत की हत्या से गांव व क्षेत्रवासियों में उपजे आक्रोश के साथ-साथ तहसील के अधिवक्ता भी लाम बंद हो गए हैं चांदनी सिंह
की हत्या संदिग्ध है ग्रामवासियों के विरोध के बावजूद पुलिस द्वारा शव को रात में ही जलाकर आनन फानन में अंतिम संस्कार करना बछरावां पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह उठाता है पुलिस का यह कृत्य मानवता को शर्मसार करने वाला एवं निंदनीय है। अधिकारियों से मांग की है कि सम्पूर्ण घटना एवं थाना बछरावां पुलिस की भूमिका की निष्पक्ष जांच कर दोषी पुलिस कर्मियों एवं इस अपराध में संलिप्त लोगों पर कठोर कार्यवाही की जाये। क्रूरतम घटना से क्षेत्र के लोगों में असंतोष एवं आक्रोश है। यह घटना डरावनी एवं भयग्रस्त है। प्रशासन शीघ्र घटना में लिप्त पुलिस कर्मियों पर कार्यवाही करे।