गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़श्रावस्ती

श्रावस्ती : जिलाधिकारी की अध्यक्षता में स्वच्छता समिति की बैठक सम्पन्न

दैनिक बुद्ध का संदेश
श्रावस्ती। जिलाधिकारी नेहा प्रकाश की अध्यक्षता में जनपद स्वच्छता समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई, जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है,कि पात्र लाभार्थियों का परीक्षण न्याय पंचायत वार नामित नोडल अधिकारियों से कराने की कार्यवाही की जाय, ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति व्यक्तिगत शौचालय से वंचित न रहने पाए।

इसके अलावा सरकार द्वारा संचालित अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं को भी धरातल पर उतारकर हर पात्रजनों को शत-प्रतिशत लाभान्वित किया जाए,और यह भी ध्यान रखा जाए कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से कोई भी गरीब बेसहारा व असहाय व्यक्ति वंचित न रहने पाये।राज्य स्तर से चयनित जनपद के कुल-190 ग्राम पंचायतों के 217 राजस्व ग्रामों के ग्राम स्वच्छता कार्ययोजना निर्माण,गोवर्धन योजना की प्रगति,स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अन्तर्गत जनपद की वित्तीय वर्ष 2023-24 के वार्षिक कार्ययोजना का अनुमोदन एवं अन्य बिन्दु पर चर्चा की गई। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनुभव सिंह सहित कमेटी की सदस्यगण एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button