शाहगंज/सोनभद्र: चंद्रमणि शुक्ल के निधन पर पत्रकारों ने शोक सभा कर दी श्रद्धांजलि
दैनिक बुद्ध को संदेश
शाहगंज/सोनभद्र। मीडिया फोरम ऑफ इंडिया न्यास से जुड़े घोरावल एवं कर्मा ब्लॉक के क्षेत्रीय पत्रकारों की एक आकस्मिक शोक सभा शाहगंज कस्बे में पत्रकार आशुतोष सिंह पटेल के आवास पर रविवार को न्यास के जिलाध्यक्ष सर्वेश श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हुई।
इस दौरान मीडिया फोरम आप इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रमणि शुक्ल का ह्रदयगति बंद हो जाने से हुए आकस्मिक निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए पत्रकारों ने अपनी अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित की। अध्यक्षता कर रहे श्रीवास्तव ने कहा कि स्मृति शेष चंद्रमणि शुक्ल एक धीर गंभीर एवं सरल स्वभाव के मिलनसार कलमकार थे। जिनकी कमी हम पत्रकारों को सदैव खलेगी। अंत में दो मिनट खड़े होकर सभी पत्रकारों ने गत आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की। संचालन वरिष्ठ पत्रकार ज्ञानदास कनौजिया ने किया। इस मौके पर रामानुज धर द्विवेदी, आशुतोष कुमार सिंह, मोहम्मद सिराज हुसैन, रोहित त्रिपाठी, रमेश कुमार कुशवाहा, रामरूप शुक्ला, प्रशांत श्रीवास्तव समेत दर्जनों पत्रकार मौजूद रहे।