सिद्धार्थनगर : पूर्व विधायक अमर सिंह चौधरी ने बाढ़ ग्रसित गांवो का दौरा किया
दैनिक बुद्ध का संदेश
तुलसियापुर/सिद्धार्थनगर। वर्तमान में जनपद के कई ब्लाकों में बाढ़ की कहर जारी है। ऐसे में हर कोई पीड़ित परिवारो को अपने अपने स्तर से मदद करते हैं। शासन प्रशासन मदद करने के लिए लगे हुए हैं तो वहीं पूर्व विधायक अमर सिंह चौधरी ने भी शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र के सभी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रो का दौरा किया और विधानसभा क्षेत्र के कई गांवो में जाकर पीड़ित परिवारों का हाल चाल जाना।
पूर्व विधायक ने बढनी ब्लाक के ढेबरुआ इटवा कटान मार्ग, मटियार उर्फ भूतहवा, तालकुंडा, टिकर, खैरी शीतल प्रसाद, तौलिहवा, पकडीहवा, बालानगर,रामनगर, सिसवा शिवभरी, खजुरिया, नजरगड़वा ,गरडरखा,खैरी उर्फ झुंगहवा गांवो का जायजा लिया। पूर्व विधायक अमर सिंह चौधरी ने कहा शासन प्रशासन से अपील करता हूँ कि जल्द से जल्द खाने पीने,चिकित्सा और नाव की व्यवस्था करें। जो परिवार बाढ़ में बह गया है उसे प्रशासन के द्वारा अविलंब सहयोग राशि मिले। मैं पहले ही अपने क्षेत्र की लोगों के सुख दुःख व विकास के लिए समर्पित था और अभी भी हूँ आगे भी रहूंगा। मैं अपनी तरफ से हर संभव मदद करूँगा। सैकड़ों गांव के किसानों का फसल नष्ट हो चुका है जिसका मुवाज़ा तहसील प्रशासन देना चाहिए।