सिद्धार्थनगर : पशुओं की सेहत ठीक रखने के लिए निःशुल्क दवा वितरित
दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। बाढ प्रभावित ग्राम धोबहा में आयोजित पशु स्वास्थ्य शिविर में पशु पालक भाइयों को पशु स्वास्थ्य संबंधित औषधि वितरित कर प्रयोग कराने की विधि बताया गया। पशु चिकित्साधिकारी जोगिया डॉ बलराम चौरसिया ने कहा कि इस समय दूसित चारा व पानी के प्रयोग से पशुओं में अंतःपरजीवियों की संख्या अधिक होने से पशु कमजोर और अस्वस्थ हो सकते हैं।
ऐसे में पशुओं को स्वस्थ रखने के लिए पशु चिकित्सक की सलाह से क्रिमिनासक दवा दी जानी चाहिए। डॉ चौरसिया ने कहा कि बाढ राहत अन्तगॅत विभिन्न प्रकार की कीड़ी की दवा पशु चिकित्सालय पर फ्री में उपलब्ध है। क्षेत्र के पशुपालक भाई आवश्यकतानुसार औषधि प्राप्त कर सकते हैं। शिविर में 78 पशुओं की जांच, चिकित्सा कर निःशुल्क दवा का वितरण किया गया। इस अवसर पर अशोक शुक्ला, रमाकांत, बैजंती, गुड़िया, सतीश, रीता सहित तमाम पशुपालक मौजूद रहे।