गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशबहराइचब्रेकिंग न्यूज़राज्य

बहराइच : लाखों की लागत से बना सामुदायिक मिलन केंद्र, देखरेख के अभाव में हो गया जीर्ण शीर्ण

पंचायत भवन में बंद पड़ा ताला, ग्रामीण वासी आय जाति निवास बनवाने से हो रहे वंचित

दैनिक बुद्ध का संदेश
पयागपुर/बहराइच। पयागपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम सभा बनकटा में प्राथमिक विद्यालय के बगल स्थित सामुदायिक मिलन केंद्र का निर्माण लाखों रुपए की लागत लगाकर बनाया गया। भवन बनने के बाद हैंडोवर कर दिया गया। तब से यह भवन लगभग तीन दशक बीतने के बाद अपनी जीर्ण शीर्ण अवस्था में पहुंच गया है साथ ही साथ पंचायत भवन का भी निर्माण कार्य मानक विहीन स्तर पर किया गया। जिस कारण से इस भवन के अंदर लोग बैठने से कतरा रहे हैं। मिली जानकारी अनुसार पंचायत सहायक जितेंद्र कुमार नियमित तौर पर पंचायत भवन बनकटा में नहीं आ रहे हैं जिससे यहां आने वाले ग्रामीणों को आय जाति निवास बनवाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आए दिन पंचायत भवन में ताला लटका हुआ मिलता है। ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत सहायक बहुत कम ही आता है और अगर आता है तो तुरंत दस मिनट के अंदर खाना पूर्ति करके चला जाता है।

मिली जानकारी अनुसार सामुदायिक मिलन केंद्र भवन के निर्माण में भारी धांधले बाजी भी की गई है तथा छत डालने में भी मानक को दरकिनार करते हुए खेल खेला गया। जगह-जगह छत लटकी हुई दिखाई पड़ रही है। सामुदायिक मिलन केंद्र परिसर के अंदर लगा जल निगम का नल भी निष्प्रयोज्य साबित हो रहा है तथा चारों तरफ झाड़ झंखाड़ लगा हुआ है। मिलन केंद्र परिसर के अंदर बने हुए कमरे अपनी दयनीय स्थिति को दर्शा रहे हैं। इस बारे में जब वर्तमान प्रधान प्रतिनिधि बनकटा ननकऊ नेता से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि छत की मरम्मत चार-पांच लाख रुपए लगाकर करवाया गया लेकिन ढाक के वही तीन पात साबित हुआ। ग्राम पंचायत सचिव भी पंचायत भवन में रोस्टर के अनुसार नहीं बैठ रहे हैं इनके कमरे में भी ताला बंद मिला द्य पंचायत भवन के अंदर भी साफ सफाई देखने को नहीं मिला जगह-जगह पड़ा कूड़े का ढेर ही दिखाई दिया। इसके अंदर बना हुआ शौचालय भी बदहाल स्थिति में है। शौचालय के आसपास भी साफ सफाई नहीं दिखाई दिया। इस संदर्भ में जब ए डी ओ पंचायत पयागपुर से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि मामले की जानकारी हुई है जांच कराकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button