सिद्धार्थनगर : घोटाला: 73 मीटर इंटरलॉकिंग का भुगतान हुआ सीसी रोड पर, सेक्रेटरी और ग्राम प्रधान मिलकर सरकारी योजनाओं को लगा रहे पलीता
दैनिक बुद्ध का संदेश/जटाशंकर सोनी
इटवा/सिद्धार्थनगर। विकास खन्ड इटवा के ग्राम पंचायत पिपरा मुर्गिहवा में सरकारी योजनाओं में मनमानी चरम पर है प्राप्त जानकारी के अनुसार इस ग्राम पंचायत एक व्यक्ति ने एक महीने पहले ग्राम प्रधान व सचिव कार्य को देखते हुए उसने एक आरटीआई मांगा था सचिव द्वारा जबाव देने मे हीला हवाली करने पर कोर्ट का दरवाजा खटखटाया । ग्राम पंचायत का जांच करने का आदेश हुआ लोकपाल मनरेगा सिद्धार्थनगर को जांच सौंपी गई। लोकपाल मनरेगा ने बुधवार को जांच प्रक्रिया में जुटे और एमबी व कार्यवाही रजिस्टर को मांगा और शिकायतकर्ता रहामतुल्लहा के अनुसार मौका देखने लगे। वहां पर मौजूद ग्राम पंचायत अधिकारी विजयपाल मौर्या व जेई कृष्ण गोपाल व ग्राम प्रधान के समाने पहले सीसी रोड चेक किया गया। जहां 73मीटर सीसी रोड नही मिला उसी कार्य योजना पर इंटरलॉकिंग हुआ देख जांच अधिकारी भड़क उठे उसके बाद नाली का ढक्कन नापा गया। उसमें भी कमी पाई गई। शिकायतकर्ता रहमतुल्लाह ने बताया कि ग्राम प्रधान व सचिव के मिलीभगत से फस्ट खाते पिछले वर्ष 2023 व 2024मे भुगतान हुआ है उसमें भी घोटाला किया गया है जैसे हैंडपंप, शोक्था, गड्ढा ,स्ट्रीट लाइट, गांव मे साफ सफाई पर भुगतान किया गया है दो हैंडपंप कीमत लगभग 80 हजार रूपए खारिज किया गया उसी तरह शोक्था गड्ढा मे भी गड़बड़ी की गई।