गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : आशा बहूएं करे गृह भ्रमण नहीं तो होगी कड़ी कार्यवाही- डा.ओझा

दैनिक बुद्ध का संदेश
भनवापुर/सिद्धार्थनगर। भनवापुर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम गड़ावर में संपूर्णता अभियान के तहत आयोजित छाया एकीकृत वीएचएसएनडी सत्र का औचक निरीक्षण किया गया । मौके पर एएनएम बीना, आंगनबाड़ी शैल कुमारी तथा आशा पुष्पा उपस्थित मिली । इस दौरान एएनएम के द्वारा गर्भवती महिला मीना, मधु, रोली, अनीता का शीघ्र पंजीकरण करते हुए कुल 9 गर्भवती महिलाओं को प्रसव पूर्व जांच तथा आयूषी, प्रिया, मोना आदि कुल 14 बच्चो को टीकाकरण की निःशुल्क सुविधा दिया जा चुका था ।

डा. ओझा ने बीएमसी सूर्यदेव सिंह तथा एचईओ राजीव त्रिपाठी के साथ गर्भवती महिलाओं को संस्थागत प्रसव एवं स्तनपान के लिए तथा इनकार परिवार को टीकाकरण के लिए प्रेरित किया । आशा बहू के द्वारा किए गए कार्य का सत्यापन करते हुए डा . ओझा ने आशा बहू को ग्राम सर्वे , योग्य दंपति के घर का भ्रमण, गर्भवती महिला का शीघ्र पंजीकरण तथा बच्चों के टीकाकरण के साथ-साथ टीकाकरण से एक दिन पूर्व ड्यू लाभार्थियों को बुलवा पर्ची वितरण के लिए निर्देशित किया , आशा बहू के गृह भ्रमण में सुधार परिलक्षित ना होने की स्थिति में कड़ी चेतावनी की बात की गई ।

Related Articles

Back to top button