उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर
उसका बाजार : केवटलिया में पम्पिंग सेट चोरी
दैनिक बुद्ध का सन्देश
उसका बाजार,सिद्धार्थनगर। मुकामी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत लक्षनपुर के टोला केवटलिया में चोर घर के पास से पम्पिंग सेट चुरा ले गये। पीड़ित राधेश्याम पुत्र धनई ने इस घटना की लिखित सूचना थाना पर दिया है।
क्षेत्र में आये दिन पम्पिंग सेट चोरी की घटनाएं हो रही है। चोरी की घटना से किसान चिंतित है और पुलिस से पम्पिंग सेट चोरी गिरोह का पर्दाफाश करने की मांग किया है।