गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशबहराइच

जिलाधिकारी बहराइच मोनिका रानी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुस्तफाबाद का किया औचक निरीक्षण

स्वास्थ्य केंद्र पर फैली हुई गंदगी को देख जिला अधिकारी के तेवर हुए तेज

बहराइच। जिलाधिकारी मोनिका रानी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुस्तफाबाद का औचक निरीक्षण किया। अस्पताल में मरीज को मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की। अस्पताल परिसर में साफ सफाई न मिलने पर अधीक्षक को फटकार लगाते हुए सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश अधीक्षक को दिया। डीएम ने अस्पताल का कूड़ा प्रबंधन सही से न किए जाने पर जताई नाराजगी जताते हुए सुधार करने की चेतावनी दी है। मिली जानकारी अनुसार मंगलवार को दोपहर करीब 1:15 बजे जिलाधिकारी मोनिका रानी अचानक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुस्तफाबाद पहुंच गई। अस्पताल परिसर में खड़ी 102 और 108 एंबुलेंस के बारे में चालक से पूछताछ की। रोगी पंजीकरण काउंटर, दवा वितरण काउंटर, नेत्र परीक्षण कक्ष, लेबर रुम, अधीक्षक कक्ष एवं इमरजेंसी वार्ड का निरीक्षण किया। इमरजेंसी वार्ड में डॉक्टर अवनीश गुप्ता मरीज का इलाज करते मिले। इमरजेंसी में तैनात फार्मासिस्ट अनिल तिवारी से डीएम ने पूछताछ की। डीएम के निरीक्षण के समय अस्पताल परिसर में साफ सफाई व्यवस्था दुरुस्त न मिलने पर डीएम ने नाराजगी जताते हुए अधीक्षक डॉक्टर कुंवर रितेश को फटकार लगाई और सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने को कहा। अस्पताल का कूड़ा प्रबंधन सही न मिलने पर भी नाराजगी जताते हुए व्यवस्था सही करने का निर्देश दिया। लेबर रूम का निरीक्षण कर स्टाफ नर्स संगीता व प्रकाशनी से प्रसव की जानकारी हासिल की। जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत महिलाओं को होने वाले भुगतान के प्रगति की जानकारी ली। जन्म मृत्यु पंजीकरण के बारे में पूंछतांछ की। अस्पताल में 70 वर्ष से अधिक बुजुर्गों के लिए बनाए जा रहे आयुष्मान कार्ड के प्रगति की जानकारी ली। सफाई कर्मी श्याम किशोर, अजय कुमार पांडे से साफ सफाई न होने पर पूंछतांछ करते हुए सफाई व्यवस्था सही रखने का निर्देश दिया। इस अवसर पर सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर कुंवर रितेश, डॉक्टर अशोक सिंह, डॉ अवनीश गुप्ता, डॉक्टर विप्रा,फार्मासिस्ट अनिल तिवारी,वार्ड ब्वाय रवि प्रताप सिंह शिव समेत कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button