उत्तर प्रदेशगोरखपुरब्रेकिंग न्यूज़राज्य
गोला : रैली निकाल लोगों को किया जागरूक
दैनिक बुद्ध का संदेश
गोला,गोरखपुर। गोला क्षेत्र के आचार्य चाणक्य विद्या पीठ बाड़ेपार में तृदिवसिय स्काउट गाइड का आयोजन चल रहा है। इस आयोजन के दुसरे दिन विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा जन जागरुकता रैली निकाली।
रैली को विद्यालय के प्रबंधक विपिन राय ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। इस रैली में सभी छात्र अपने हाथों में दप्थी पर आधी रोटी खाएंगे, स्कूल पढ़ने जाएंगे, पेड़ पौधा लगाएंगे, जिवन हम बचाएंगे, स्वच्छ भारत सुंदर भारत आदि लिखा स्लोगन लेकर चल रहे थे। यह रैली बाड़ेपार विद्यालय से निकल कर गंगवल, डाड़ी खास, गोविंदपुर होते हुए।पुनः विद्यालय पर आ कर समाप्त हुई। रैली का संचालन स्काउट गाइड प्रशिक्षक राजू मौर्य ने किया। इस अवसर पर शिव कुमार, अजय गोड़, प्रदीप शर्मा, अर्चना पाण्डेय, ज्योति सहित समस्त शिक्षक और शिक्षणेत्तर कर्मचारी शामिल थे।