सिद्धार्थनगर : सङक निर्माण में उङ रही मानकों की धज्जियां
भनवापुर बिकास क्षेत्र के ग्राम साहेपारा में हो रहा सड़क निर्माण
दैनिक बुद्ध का सन्देश
सिद्धार्थनगर। जनपद सिद्धार्थनगर के भनवापुर ब्लाक के अन्तर्गत ग्राम पंचायत साहेपारा के ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार कर दिया था, जिसे संज्ञान में लेकर आनन-फानन में सड़क का निर्माण प्रशासन द्वारा शुरू कराया गया था, ग्रामीणों के अनुसार इस सड़क के निर्माण में मानकों की पूरी तरह अनदेखी की जा रही है। न ही पर्याप्त पानी की व्यवस्था की गयीं और न ही पर्याप्त तारकोल की व्यवस्था। हल्की गिट्टी बिछाने के बाद उस पर डामर लगाया जा रहा है। आपको बताते चले कि चुनाव बहिष्कार के बाद विधायक ने अश्वासन दिया था।
इसलिए गांव के लोगों ने मतदान किया और उम्मीद किया कि बेहतर सड़क का निर्माण होगा। लेकिन कार्यदाई संस्था और ठेकेदार की लापरवाही देखने को मिला, कोई ढंग से कार्य नहीं हो रहा है। जो की सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। समाजसेवी रामवृक्ष गुप्ता ने जिलाधिकारी पवन अग्रवाल से सड़क निर्माण में मानकों के जांच की मांग किया है। उन्होंने कहा कि एक बार बेहतर सड़क बन जाती है तो ग्रामीणों को काफी समय तक इसका बेहतर फायदा मिलेगा।