बांसी : डेंगू मलेरिया से बचाव के लिए चल रहे कार्यक्रम की जांच
दैनिक बुद्ध का संदेश
बांसी। सी एच सी बसंतपुर मे डेंगू मलेरिया से बचाव के लिए चल रहे कार्यक्रम की जांच निदेशक वेक्टर बॉर्न डिजीज डॉ ए के सिंह ने किया। इस दौरान जिला मलेरिया अधिकारी और ईपीडिमियोलोजिस्ट समीर सिंह आदि उपस्थित रहे। अधीक्षक डॉ राजीव कुमार रंजन ने डेंगू और मलेरिया से बचाव और ईलाज सम्बन्धित तैयारियों से अवगत कराया और साथ ही साथ लैब में होने वाली जांच सुविधाओं की भी जानकारी दीस अस्पताल पर हो रहे आशा क्लस्टर मीटिंग में आशाओं को मलेरिया की स्लाइड बनाने की भी जानकारी दिया गया।
निदेशक डॉ ए के सिंह ने निर्देशित किया कि सभी आशाओं को बैच मे स्लाइड बनाने का प्रशिक्षण दिया जाए जिससे किसी भी बुखार के मरीजों की जानकारी के साथ उचित इलाज दिया जाय सइस दौरान प्रदीप जाटव,एक्स-रे टेक्नीशियन जितेंद्र तिवारी,मनोज मिश्रा,एल टी राम अवध उपाध्याय सहित क्षेत्र की सभी आशा मौजूद थीं।