गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : रिटायर्ड पोस्ट मास्टर ने कम्पोजिट विद्यालय गनेशपुर के जिम का किया उदघाटन

दैनिक बुद्ध का संदेश
चिल्हियां/सिद्धार्थनगर। जिले के ग्राम पंचायत रमवापुर खास के कम्पोजिट विद्यालय गनेशपुर के प्रांगण में शनिवार को जिम का उद्घाटन रिटायर्ड पोस्ट मास्टर हरीराम और ग्राम पंचायत के वरिष्ठ सदस्य रामकुमार द्वारा किया गया। जिम उदघाटन के दौरान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जफर आलम ने बताया कि अब इस जिम से ग्रामवासियों को स्वस्थ रखने में काफी मदद मिलेगी। यह जिम सेन्टर रोजाना सुबह 6 बजे से 8 बजे तक खुला रहेगा। जिस भी ग्रामवासियों को व्यायाम करना है तो वह विद्यालय के प्रांगण में दो घन्टे कसरत कर सकता है। इस जिम को पूरी तरह से कैमरे की निगरानी में रखा गया है। पूरा विद्यालय कैमरे की नजर में है। उक्त उद्घाटन के दौरान ग्राम विकास अधिकारी धीरज सोनकर, पंचायत सहायक कृष्ण मोहन गिरी, ग्राम पंचायत सदस्य राजाराम, मोहम्मद रफीक, अकबर, सत्तार, दिनेश यादव, विजय बहादुर, कोटेदार आसिफ, पूर्व प्रधान परमात्मा चौधरी, प्रवीण कुमार, सरिता यादव, सरिता सहानी, संगीता, माधुरी, रीता श्रीवास्तव, मनोज गिरी, जगदीश गिरी, सफाई कर्मचारी कन्हैया कुमार, प्रदीप कुमार, सुखबली सहित गांव के ग्रामवासी, शिक्षकगण एवं सफाई कर्मचारी की उपस्थिति सराहनीय रहीं।

Related Articles

Back to top button