रामपुर : समाचार पत्र के संपादक ने कोतवाल पर लगाए गंभीर आरोप
दैनिक बुद्ध का संदेश
मिलक/रामपुर। हारे का सहारा हिन्दी साप्ताहिक समाचार पत्र के सम्पादक ने मिलक कोतवाल पर लगाए गंभीर आरोप। सर्वेश कुमार मौर्य हारे का सहारा हिन्दी साप्ताहिक समाचार पत्र के सम्पादक हैं। दिनाँक 22/06/2024 को सुबह लगभग 10ः43 मिनट पर एक सिपाही का फोन आता है कि आपकी गाडी की जरूरत पड़ रही है। सम्भल सी.डी.ओ. गाडी मिलक विलासपुर रोड पर खराब हो गई है। कोतवाल साहब ने कहा है कि सी.ओ. साहब को मुरादाबाद छोड़ना है। जो किराया होगा वह दे देंगे। तब पीड़ित अपनी गाडी से सी.ओ. साहब को मुरादाबाद छोडने के बाद कोतवाली मिलक आता है। फीर सिपाही से गाड़ी का किराया मांगता है।
तब सिपाही पीड़ित को 1500 रुपये दे देता है। उसके बाद कोतवाल साहब ने पीड़ित को बुलाकर काफी डाटा और गाली गलौज करते हुए कहा कि हम पुलिस वालो से गाडी का किराया लेगा। जब पीड़ित ने इसका विरोध किया तो कोतवाल साहब मारपीट पर उतारू हो गए और कहा कि मिलक में तेरी गाडी दिखी तो सीज कर दूंगा। और झूठे मुकदमें में फसाने की धमकी भी दी। अब पीड़ित को कोतवाल साहब मिलक से अपनी जान का खतरा है। और झूठे मुकदमें में फसाने का भी डर है हारे का सहाराश् हिन्दी साप्ताहिक समाचार पत्र के सम्पादक ने प्रशासन से की कानूनी कार्रवाई की मांग। इस मामले को लेकर मिलक कोतवाल से फोन पर संपर्क करना चाह तो उनके द्वारा फोन नहीं उठाया गया।