गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : असनार गाँव में मिली अज्ञात महिला की लाश

दैनिक बुद्ध का संदेश
बांसी,सिद्धार्थनगर। शिवनगर डिंडई थाना क्षेत्र अंतर्गत असनार गाँव के दक्षिण-पूरब औंरहिया गडही के पश्चिम लालबचन चौधरी के खेत के दक्षिण और नहर पर बने पिचमार्ग के उत्तर अज्ञात महिला की लाश बुधवार सुबह राहगीरों द्वारा देखी गई। शव देखे जाने की सूचना तनिक देर में पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया और देखने वालों की मौके पर भीड़ लग गई। शव की स्थिति देखकर लोगों द्वारा तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। हालांकि मौके पर शव की पहचान नहीं हो पाई। घटना की सूचना पर सहयोगी पुलिस कर्मियों व फारेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष राजेश शुक्ला व फारेंसिक टीम वालों ने इर्दगिर्द के स्थान का बारीकी से निरीक्षण किया। पुलिस ने शव के पास से काला सलवार व सूट का सफेद टुकड़ा भी बरामद किया।

शव पुराना लग रहा था। बांए हाथ में सिर्फ हड्डी थी, कमर पर दांए साइट पीछे घाव जैसा निशान था, सर पर बाल का एक रेशा तक नहीं था, नीचे मुंह स्थित में आधा पानी में तथा कुछ मेंड पर पड़ा शरीर फूल कर रबर का पुतला नजर आ रहा था। देखने वाले शव के विषय में तरह-तरह के कयास लगा रहे थे। ग्राम प्रधान व तमाम ग्राम वासियों की मौजूदगी में पुलिस ने शव का पंचनामा कर अंत्यपरीक्षण हेतु जिला चिकित्सालय भेजवा दिया। थानाध्यक्ष राजेश शुक्ला ने कहा कि शव की शिनाख्त नहीं हुई। उन्होंने कहा कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी। मौके पर एसआई विश्व मोहनराय व धर्मेन्द्र कुमार प्रजापति, करुणेश यादव, जयहिंद कुमार निषाद, राहुल आदि भी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button