सिद्धार्थनगर : युवती का कमरे के पंखे से लटकते मिला शव
दैनिक बुद्ध का संदेश
बांसी/सिद्धार्थनगर। खेसरहा थाना क्षेत्र के बसडीला ग्राम सभा के केवटहिया टोला निवासी इंद्रावती (19) पुत्री मंगरू बुधवार रात खाना बनाकर परिजनों को खिलाया। उसके बाद घर के बरामदे में अपनी मां गुलाबी के साथ सो गई। सुबह उसका शव बरामदे से सटे कमरे में पंखे से दुपट्टे के सहारे लटकता मिला। मृतका के पिता मंगरू ने बताया की सुबह जब उठे तो उसे नही देखा उसके बाद कमरे में जाने लगे तो दरवाजे में कुंडी अंदर से लगी थी लेकिन हल्का सा धक्का देने के बाद दरवाजा खुल गया। अंदर देखा तो इंद्रावती का शव पंखे से लटक रहा था।
शोर मचाने पर अगल बगल के लोग भी पहुंच गए। किसी ने घटना की सूचना पुलिस को दिया। सूचना मिलते ही इंचार्ज थाना प्रभारी रामा प्रसाद यादव और सी ओ बांसी सतीश चंद्र पांडेय और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गए और शव को पंखे से उतारकर कार्यवाही में जुट गई।इंचार्ज थाना प्रभारी ने बताया कि पंचनामा करवा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है फारेंसिक रिपोर्ट और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।