सिद्धार्थनगर : जिला स्तरीय पोषण समिति/डिस्ट्रिक्ट कनवर्जेन्स प्लान कमेटी की बैठक सम्पन्न
दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय पोषण समिति/डिस्ट्रिक्ट कनवर्जेन्स प्लान कमेटी की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार द्वारा विगत माह के बैठक की अनुपालन आख्या की समीक्षा की गयी। आंगनबाड़ी केन्द्रो पर शौचालय निर्माण के प्रगति की समीक्षा की गयी। मुख्य विकास अधिकारी ने संबधित अधिकारी को शेष शौचालयों का निर्माण कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया। इसके साथ ही साथ आंगनबाड़ी केन्द्रो के भवन निर्माण के प्रगति की समीक्षा की गयी। मुख्य विकास अधिकारी ने सीडीपीओ को सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण करने तथा पोषण वाटिका विकसित कराने का निर्देश दिया।
समस्त सी.डी.पी.ओ. को निर्देश दिया कि कुपोषित बच्चो को चिन्हित कर पोषित बच्चो की श्रेणी में लाने हेतु तथा अति कुपोषित बच्चों को एनआरसी में भर्ती कराने का निर्देश दिया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिया कि 0-5 वर्ष के बच्चों को चिन्हित कर उनका आधार कार्ड बनवाना सुनिश्चित करें। सभी सी0डी0पी0ओ0 एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्री प्रेरणा एप तथा पोषण ट्रैकर एप इन्स्टाल कर लें और नियमित फीडिंग करते रहें। आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं आशा के माध्यम से एनीमिया ग्रसित बालिकाओ को चिन्हित कर उन्हें पोषाहार/दवा समय से उपलब्ध कराये। समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी को निर्देश दिया कि क्षेत्र में भ्रमण करते रहे। इस बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी संजय कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेन्द्र कुमार पाण्डेय, जिला पूर्ति अधिकारी बृजेश कुमार मिश्र, सी0डी0पी0ओ0 व अन्य संबधित अधिकारी उपस्थित थे।