गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशप्रयागराजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

प्रयागराज : बुराई की जड़ कितनी भी मजबूत हो पर वह सच्चाई को कभी ढक नही सकती

दैनिक बुद्ध का सन्देश
प्रयागराज। एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन के राजेश तिवारी ने समाजसेवी एवं कॉन्ट्रेक्टर विनोद द्विवेदी से उनके व्यवसायी इलेक्ट्रॉनिक्स शॉप माण्डा खास में कही। समाजसेवी एवं कॉन्ट्रेक्टर विनोद द्विवेदी भरारी माण्डा के निवासी हैं और समाजसेवा के साथ ही साथ छोटे-मोटे ठीके के काम सहित माण्डा खास में अपनी एक निजी व्यवसायी इलेक्ट्रॉनिक्स शॉप भी चलाते हैं। वार्ता के दौरान में जिला मंत्री ने स्पष्ट किया कि समाजसेवी एवं कॉन्ट्रेक्टर विनोद द्विवेदी से उनके अभिन्नात्मक मैत्रिक सम्बन्ध हैं। समाजसेवियों के बीच स्थित आध्यात्मिक चर्चा के दौरान राजेश तिवारी ने अपने अध्यात्म-दर्शन में वर्णित किया कि बुराई कि जड़ कितनी भी मजबूत हो पर वह सच्चाई को कभी ढक नही सकती और सच्चाई सत्य की वह किरण है जो सौ-सौ बादलों में ढके रहने के बावजूद अन्ततः प्रज्वलित हो ही जाती है।

इस मिट्टी की काया पर मिट्टी से उत्पन्न भौतिक वस्तुओं के प्राप्ति हेतु बुराई का मार्ग अपनाना मनुष्य को नर्कगामी बनाता है। सच्चाई एवं ईमानदारी के मार्ग से जो कुछ भी प्राप्त हो उसे ईश्वर में समर्पित करते हुए जीवन जीना ही मानव जीवन को परिपूर्ण करते हुए मोक्ष के द्वार तक पहुँचाता है।इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी पं०रामशिरोमणि तिवारी एवं वरिष्ठ समाजसेवी पं०शेषमणि शुक्ला ने बताया कि जो हमेशा ही सत्य एवं न्याय के ओत-प्रोत रहते हुए सच्चाई एवं ईमानदारी भरा जीवन जीते हुए सभी क्षेत्रवासियों को भी सत्य एवं न्याय के मार्ग पर चलने हेतु प्रेरित करते रहते हैं।इस आध्यात्मिक दिव्य वार्ता के दौरान समाजसेवी राममनु बिन्द एवं रवि भारतीय सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button