महराजगंज : सजे राम दरबार के सम्मुख बाल्मीकि रामायण का पाठ हुआ
दैनिक बुद्ध का संदेश
नौतनवां/महराजगंज। पूरे प्रदेश में मनाई जा रही बाल्मिकी जयन्ती की धूम नौतनवा नगर की सिद्ध पीठ माँ0 काली मन्दिर प्रांगड़ में भी देखने को मिली जहाँ नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड्डू खान ने मन्दिर प्रांगड़ में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महर्षि बाल्मीकि, रामभक्त हनुमान व राम दरबार सजाया और पूरे विधि विधान के साथ बाल्मीकि रामायण पाठ का पुजारी पं0 अमित त्रिपाठी व पं0 शुभम पाठक के मुखार विंदु से उद्दबोधन कराया।कार्यक्रम में यजमान के रूप में उपजिलाधिकारी नौतनवा दिनेश मिश्रा ,ब्लाक प्रमुख राकेश मद्धेशिया और अधिशाषी अधिकारी सुनील कुमार सरोज ने माँ की आरती उतार पूजा में सम्मलित हुए।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी नौतनवा ने बताया कि ष्शासन की मंशा अनुरूप आज पूरे विधि विधान के साथ बाल्मीकि रामायण का पाठ संम्पन्न हुआ।ब्लाक प्रमुख ने बताया कि ष्ऐसे आयोजन से मन शांत व स्वच्छ विचारों का प्रवाह होता है।पालिका अध्यक्ष ने बताया कि ष्इस तरह के आयोजन हर वर्ष होना चाहिए जिससे पूरा नगर स्वच्छ व पवित्र होता है और यहाँ निवास करने वालो के मन मे अच्छे विचार उत्तपन्न होते है।इस अवसर पर नौतनवा इंस्पेक्टर सुनील कुमार राय, शाहनवाज खान,अशोक कुमार, भानू कुमार, दिलीप पाण्डेय, रमाशंकर सिंह,प्रमोद पाठक, संतोष श्रीवा0,रविकांत वर्मा, धीरेन्द्र सागर, राजेश व्वायड, सत्य प्रकाश, वीरेन्द्र शर्मा, वीरेन्द्र कुमार,रामकरन यादव,श्रवण कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।