सिद्धार्थनगर : बाल दिवस के अवसर दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। बाल दिवस के अवसर पर यूनीक साइंस एकेडमी तथा यूनीक ग्लोबल एकेडमी के छात्र और छात्राओं का दो दिवसीय खेल का आयोजन यूनीक ग्लोबल एकेडमी भगवतीपुरम पायकपुर के परिसर में हुआ। यूनीक ग्लोबल एकेडमी के निदेशक आलोक कुमार श्रीवास्तव,सह निदेशक मनोज कुमार श्रीवास्तव एवं उपाध्यक्ष सुनील कुमार श्रीवास्तव ने फीता काटकर राष्ट्रगान के साथ खेल शुरू हुआ। खेल में प्राइमरी वर्ग से 50 मीटर दौड़ में बालक वर्ग से दिव्यांश,आलोक प्रथम शिवांश,आयु कृष्णा द्वितीय श्रेयांश, आयुष,बृजेश तृतीय स्थान । बालिका वर्ग से आराध्या,सोनल ने प्रथम स्थान ओजस्वी, मुग्धा ने जूनियर द्वितीय स्थान आस्था श्रीवास्तव, आकृति ने तृतीय स्थान,100 मीटर दौड़ में बालिका कुनाल, सिराजुद्दीन ,लक्ष्य शुक्ला प्रथम स्थान मोहम्मद हमजा, आनन्द,अभिषेक जैकर द्वितीय स्थान, आदर्श अग्रहरि,मयंक,, आदर्श पाण्डेय तृतीय बालिका वर्ग में सरगुन, वैष्णवी, अर्चिता, अनु पांडेय ने प्रथम श्रद्धा, सीमा, अनामिका वर्मा,हर्षिता पटेल द्वितीय स्थान अनुप्रिया, अलीना जमाल,खुशी ने तृतीय स्थान, सीनियर वर्ग में 200 मीटर दौड़ में बालक वर्ग में आशुतोष वर्मा, शिवा यादव प्रथम, शिवांश चौधरी आदित्य प्रजापति द्वितीय स्थान, शौर्य पाण्डेय, शिवम् यादव ने तृतीय स्थान लंबी कूद में यश नारायण सिराजुद्दीन ,अभिषेक ,शिवांश चौधरी,प्रभात ने प्रथम मोहम्मद हमजा,,अंकुर चौहान, सर्वेश पाण्डेय ऋषभ चौधरी, रितेश यादव द्वितीय स्थान युग श्रीवास्तव, अश्मित श्रीवास्तव, अनुराग यादव, शिवांश त्रिपाठी राज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।अन्य खेल का आयोजन कल किया जाएगा।सभी शामिल बच्चो को यूनीक साइंस एकेडमी के प्रधानाचार्य राजेश श्रीवास्तव तथा यूनीक ग्लोबल एकेडमी के प्रधानाचार्य सुभाष यादव ने बच्चों को उत्साहवर्धन किया।