संतकबीरनगर : पंचायत भवन से चोरी करने वाले व्यक्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तार
दैनिक बुद्ध का सन्देश
संतकबीरनगर। पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक सुशील सिंह के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी मेहदावल श्री केशवनाथ के पर्यवेक्षण में जनपद संतकबीरनगर में अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान थाना प्रभारी बेलहरकला जीतेन्द्र कुमार यादव के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा अभियुक्त सोनू पुत्र रमेश चन्द्र निवासी बेलहर खुर्द थाना बेलहरकला जनपद संतकबीरनगर सम्बन्धित मु0अ0सं0 207/2024 धारा 331(4), 305, 317(2) बीएनएस व मु0अ0सं0 201/2024 धारा 305(म्), 317(2) बीएनएस को आज दिनांक 03.09.2024 को मुखबीर की सूचना पर कुशहरा जाने वाले मार्ग में पुलिया के पास से 01 बोरा में 01 अदद गगरा 01 अदद लोटा 01 अदद कठरा 01 अदद थाली 02 अदद परात पीली धातु तथा 800रु0 के साथ गिरफ्तार किया गया।
दिनांक 23.08.2024 को वादी परशुराम चौरसिया ग्राम प्रधान ग्राम अगियौना थाना बेलहरकला जनपद संतकबीरनगर द्वारा थाना बेलहरकला पर बावत अज्ञात चोर के विरुद्ध दिनांक 21.08.2024 की रात को पंचायत भवन अगियौना में से इनवर्टर बैट्री, इनवर्टर मशीन व कुछ अभिलेख चोरी कर लेने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र देकर मु0अ0सं0 201/2024 धारा 305(म्) बीएनएस पंजीकृत कराया था तथा दिनांक 02.09.2024 को वादी अशोक कुमार पुत्र दिनेशचन्द निवासी नगर पंचायत बेलहरकला वार्ड नं0 03, थाना बेलहरकला जनपद संतकबीरनगर द्वारा थाना बेलहरकला पर बावत अज्ञात चोर के विरुद्ध दिनांक 29.09.2024 की रात्रि में वादी के मकान का ताला तोड़कर 01 गगरा, 01 लोटा, 01 कठरा, 01 थाली, 02 परात चोरी कर लेने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र देकर मु0अ0सं0 207/2024 धारा 331(4), 305 बीएनएस पंजीकृत कराया गया था। थाना बेलहरकला पुलिस द्वारा घटना का सफल अनावरण करते हुए अभियुक्त सोनू उपरोक्त का नाम प्रकाश में लाया गया तथा साक्ष्य संकलन के आधार पर उपरोक्त अभियोगों में सुसंगत धाराओं की बढोत्तरी की गयी। थाना बेलहरकला पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए उक्त अभियुक्त को गिरफ्तार न्यायालय रवाना किया गया।