महराजगंज : ऑनलाइन ट्रेडिंग कंपनी के गोदाम में शटर तोड़कर चोरी, मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक
दैनिक बुद्ध का संदेश
महराजगंज। नौतनवां कस्बे के बाईपास पर स्थित राजीव गांधी पीजी कॉलेज के सामने एक ऑनलाइन ट्रेडिंग कंपनी के गोदाम का चोरों द्वारा शटर उठाकर लाखों का सामान चुरा लिए जाने की खबर है। इस चोरी की सूचना मिलते ही महाराजगंज जिले के पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचकर पूरे घटनाक्रम का जायजा लिया है और आवश्यक निर्देश निर्गत किए हैं। खबरों के मुताबिक ऑनलाइन ट्रेडिंग कंपनी के इस गोदाम में फ्लिपकार्ट अमेजॉन द्वारा बुकिंग का सामान डिलीवरी देने के लिए लाकर रखा जाता है।
आज सोमवार की सुबह ट्रेडिंग कंपनी के गोदाम पर कार्य करने वाले युवक जब पहुंचे तो देखा कि गोदाम का शटर उठा है, और गोदाम में रखा सामान गायब है। जिसकी अनुमानित कीमत करीब 10 से 15 लाख रुपए बताया जा रहा है। इस घटना की खबर जैसे ही पुलिस को मिली थानाध्यक्ष नौतनवा सुनील कुमार राय मौके पर पहुंच गए और पूरे घटना का निरीक्षण कर उच्चाधिकारियों को अवगत कराएं। उक्त चोरी की सूचना पर तत्काल पुलिस अधीक्षक महाराजगंज डॉक्टर कौस्तुभ नौतनवा घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया। घटना के खुलासे के लिए एसएसबी के डाग स्क्वायड टीम का भी सहयोग लिया गया। घटनास्थल पर क्षेत्राधिकारी नौतनवा अनुज कुमार सिंह तथा प्रभारी कोतवाल सोनौली महेंद्र यादव बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स के साथ उपस्थित रहे।