उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर
सिद्धार्थनगर : भेड़ पालक भाई तीन माह के अंतराल पर भेड़ व बकरी को क्रिमिनासक दवा जरूर दें
दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। इस बात की जानकारी पशुचिकित्साधिकारी जोगिया डॉ बलराम चौरसिया ने पशुपालक जागरूकता अभियान के तहत हरैॅया बांध पर भेड़ पालकों को दी। बताया कि दूषित घास चरने के कारण पशूओं में अंतः परजीवी या कीड़ी की समस्या अधिक होती है। विशेष रूप से भेड़ में लीवर फ्लूक का प्रकोप होता है।
जिससे भेड़ पालक भाइयों को नुकसान होता है। समस्या के समाधान के लिए तीन माह पर एक बार क्रिमि नासक दवा पान अवश्य करांएं। यह दवा पशु चिकित्सालय पर फ्री में उपलब्ध है। भेड़ पालक भाई इसका लाभ जरूर लें। इस अवसर पर भेड़ पालक आशीस, शंम्भू, केशराम आदि मौजूद रहे।