बलरामपुर : बलरामपुर नगर कोतवाली परिसर में दुर्गा पूजा नवरात्रि पर्व को लेकर हुयी पीस कमेटी की बैठक
दैनिक बुद्ध का सन्देश
बलरामपुर। नगर कोतवाली परिसर में दुर्गा पूजा नवरात्रि पर्व को लेकर हुयी पीस कमेटी की बैठक आज दुर्गा पूजा नवरात्रि पर्व को लेकर दुर्गा पूजा समितियों के साथ मीटिंग करते हुए आगामी 3 अक्टूबर से प्रारम्भ हो रहे दुर्गा पूजा नवरात्रि पर्व को शांतिपूर्वक मनाने व 12 अक्टूबर को मूर्ति विसर्जन को समय रहते हुए विसर्जन करने पर चर्चा हुई बलरामपुर नगर से बिजलीपुर मंदिर तक रोड पर चुना व पानी का छिड़काव किया जाएगा सीओ सिटी बृजनंदन राय ने पीस कमेटी बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा की दुर्गा पूजा नवरात्री पर्व को आपसी भाई चारे और सौहार्द से मनायें तथा मूर्ति विसर्जन अपने निर्धारित समय से करें जिसमें अविनाश मिश्रा कुसुम चौहान पूर्व चौयरमैन, संजय शर्मा, डीपी सिंह, रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी गौ सेवक युवा समाजसेवी बलरामपुर, शाबान अली, सभासद सुशील कुमार साहू बंटी, संदीप मिश्रा, विनोद गिरी, मो कुमैल रिंकू, बिजली विभाग के एसडीओ मोहम्मद अकिल, जेई जे पी पाल, अतिरिक्त निरीक्षक संतोष कुमार यादव, भगवतीगंज पुलिस चौकी राम मोहन सिंह, घनश्याम चौहान शिवम मौर्या, राकेश गुप्ता, जितेंद्र मिश्रा व नगर के सम्मानित लोग काफी संख्या में मौजूद रहे।