गोरखपुर : एस एस एकेडमी के नन्हे मुन्ने बच्चों ने एडी मॉल में किया भ्रमण
दैनिक बुद्ध का संदेश
गोरखपुर। विजय चौक स्थित एस एस एकेडमी के नन्हे मुन्ने बच्चों ने एडी मॉल में चिल्ड्रंस डे के उपलक्ष्य में भ्रमण किया एवं वहां के झूलों एवं ट्रेन को खूब इंजॉय किया। ए डी मॉल के मैनेजर शिवांग दूबे एवं उनकी पूरी टीम का विशेष योगदान रहा। विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ निशी अग्रवाल ने बच्चों में फ्रूटी, चिप्स, बिस्कुट का वितरण करवाया।
विद्यालय के निदेशक कनक हरि अग्रवाल ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से नन्हे मुन्ने बच्चे जब अपने क्लास के बच्चों के साथ कहीं भी सार्वजनिक स्थानों पर भ्रमण करते हैं। तो उनको अपने अंदर आत्मविश्वास एवं डिसिप्लिन का बोध होता है इसी उद्देश्य से बच्चों को आज एडी मॉल का भ्रमण कराया। अंत में श्री अग्रवाल ने ए डी मॉल के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री नीरज मोहनदास जी सहित ए.डी. मॉल परिवार के सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।