कपिलवस्तु : कपिलवस्तु में मोटरसाइकिल दुर्घटना में एक की मौत, एक हुआ घायल
दैनिक बुद्ध का संदेश
कपिलवस्तु/नेपाल। पड़ोसी देश नेपाल के कपिलवस्तु नगर पालिका-3, महिता चौक के पास शनिवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे बाइक दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयीं और एक व्यक्ति घायल हो गया। जिला पुलिस कार्यालय के अनुसार सांईमैना नगर पालिका-5, गढ़वा, रूपनदेही के 23 वर्षीय कुमार थारू की जीतपुर से तौलिहवा आते समय बाइक दुर्घटना में मौत हो गयीं। वह बाइक के पीछे बैठा था।
जिला पुलिस प्रवक्ता डीएसपी हरि बहादुर ओली ने बताया कि मुख्यालय तौलिहवा स्थित कपिलवस्तु अस्पताल में इलाज के दौरान दोपहर में उनकी मौत हो गयीं। इसी क्रम में बाइक चालक गड़वा गांव के 38 वर्षीय निरकुमार थारू गम्भीर रूप से घायल हो गये। पुलिस ने कहा कि चूंकि उनका इलाज कपिलवस्तु अस्पताल में नहीं हो सका, इसलिए उन्हें आगे के इलाज के लिए यूनिवर्सल मेडिकल कालेज भैरवा भेजा गया। पुलिस के मुताबिक तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित हो गयीं और हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि ये दोनों ईंट उद्योग में काम करने वाले मजदूर हैं।