गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशबहराइचब्रेकिंग न्यूज़राज्य

बहराइच : ग्राम विकास अधिकारी तत्काल प्रभाव से किए गए निलंबित

दैनिक बुद्ध का सन्देश
बहराइच। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत ग्रामीणों को सही तरीके से आवास का आवंटन न करने हेतु मिली शिकायत पर जिला विकास अधिकारी ने ग्राम विकास अधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया जिससे खंड विकास कार्यालय कैसरगंज के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया मिली जानकारी अनुसार विकास खण्ड कैसरगंज के ग्राम पंचायत गोडहिया नं0-3 में वित्तीय वर्ष 2023-24 में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अन्तर्गत आवास चयन के समय सही तरीके से लाभार्थियों का सत्यापन न करने तथा उक्त के सम्बन्ध में स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने हेतु खण्ड विकास अधिकारी कैसरगंज द्वारा जारी पत्रों का उत्तर न देने पर जिला विकास अधिकारी राज कुमार द्वारा सम्बन्धित ग्राम विकास अधिकारी गुलाब सिंह को तात्कालिक प्रभाव से निलम्बित कर विकास खण्ड फखरपुर से सम्बद्ध कर दिया गया है। राज कुमार ने बताया कि निलम्बित ग्राम विकास अधिकारी के विरूद्ध प्रस्तावित अनुशासनात्मक कार्यवाही में खण्ड विकास अधिकारी, बलहा को जांच अधिकारी नामित किया गया है।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button