गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़सिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : न्यायिक अधिष्ठान में स्थापित अग्निशमन यंत्रों के संचालन का दिया प्रशिक्षण


दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। जनपद न्यायालय सिद्धार्थनगर के परिसर में जनपद न्यायाधीश संजय कुमार मलिक के कुशल निर्देशन में न्यायिक अधिष्ठान सिद्धार्थनगर में स्थापित अग्निशमन यंत्रों के संचालन हेतु प्रभारी अग्निशमन अधिकारी सिद्धार्थनगर नसरूदृन खान द्वारा जनपद न्यायालय के 11 कर्मचारीगण एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के 02 कर्मचारीगण को प्रशिक्षण दिया गया।

उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अर्जुन झा लिपिक, गौरव श्रीवास्तव लिपिक तथा जनपद न्यायालय के अनुराग कुमार तिवारी, अमित सिंह, योगेन्द्र सिंह, रमेश प्रताप सिंह, अंकित कुमार गुप्ता, नीलम सिंह, प्रियंका राजपूत, सौरभ सिंह, आशुतोष कुमार, कृपाशंकर तिवारी, नटवरलाल पाण्डेय उपस्थित रहे। प्रशिक्षण कार्यक्रम अग्निशमन विभाग के लीडिंग फायरमैन रामश्रृंगार, एफ०एस० चालक पवन कुमार, फायरमैन शैलेन्द्र कुमार सिंह, फायरमैन सत्यवीर यादव, फायरमैन रामबचन यादव, फायरमैन सन्तोष कुमार, फायरमैन परवीन्द्र पाल, फायरमैन संजय कुमार एवं फायरमैन हरेन्द्र यादव की संयुक्त टीम द्वारा कराया गया।

Related Articles

Back to top button