गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़सिद्धार्थनगर

डुमरियागंज, सिद्धार्थनगर : डाटा प्रबन्धन एवं उपयोगिता की कार्यशाला का हुआ आयोजन

दैनिक बुद्ध का संदेश
डुमरियागंज, सिद्धार्थनगर। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सोमवार को सायं डुमरियागंज मण्डल की कार्यसमिति बैठक डुमरियागंज नगर पंचायत सभागार में आहूत की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राघवेन्द्र प्रताप सिंह व विशिष्ट अतिथि जिला उपाध्यक्ष राम कृपाल चौधरी ने पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया। मण्डल कार्यसमिति बैठक की आरंभ पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर श्रद्धा पुष्प अर्पित करने के उपरांत राष्ट्रीय गीत वंदेमातरम से हुआ।

मुख्य अतिथि राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने भाजपा देश की तरक्की के लिए काम करने वाली पार्टी है। यहां हर कार्यकर्ता अपनी प्रतिभा, योग्यता और मेहनत के दम पर अपनी जगह तय करता है। भाजपा का शासनकाल देश का स्वर्णिम काल है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में देश का नई पहचान मिली है। देश नित विकास के नए आयाम गढ़ रहा है। सरकार जनता के हितों को ध्यान में रखकर कार्य कर रही है। निकट भविष्य में और बेहतर परिणाम देखने को मिलेगा। राम कृपाल चौधरी ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को मोबाइल में सरल ऐप और डाटा प्रबंधन के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी दी । मण्डल महामंत्री राजीव कुमार ने कार्यकर्ताओं को सरल ऐप व डाटा प्रबंधन के बारे मे जानकारी देते हुए बताया कि इस डिजिटल युग का लाभ सभी को उठाना चाहिए। संगठन को डिजिटल रूप से सक्रिय करने और डाटा को सरल ऐप पर फीड करने के लिए सरल ऐप सभी कार्यकर्त्ता स्वयं व समर्थकों को इंस्टॉल कराने में जुट जाएं। कार्यक्रम में नीरा पाण्डेय ने महिला सशक्तिकरण पर, अजय पाण्डेय ने अमृत काल बजट पर, मधुसूदन अग्रहरि अमृत काल बजट में कृषि में गुणात्मक सुधार पर, गौरव मिश्रा औद्योगिक क्रांति पर, अशोक अग्रहरि ने जी20 पर, मकेश्वर ने सांस्कृतिक उत्थान एवं पर्यटन पर चर्चा कर सरकार की उपलब्धियों को गिनाया तथा माधवेंद्र मिश्रा ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के कार्यकाल बढ़ाए जाने पर बधाई देते हुए उनके कार्यों की सराहना किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष अमरेंद्र उर्फ दीपू त्रिपाठी ने किया उन्होंने सगठानत्मक विषयों पर विस्तृत चर्चा की तथा आए हुए पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यक्रम के समापन की घोषणा की। कार्यक्रम का संचालन मण्डल महामंत्री रमेश सोनी ने किया। इस अवसर पर प्रियंका श्रीवास्तव, दिलीप उर्फ छोटू पाण्डेय, शत्रुहन सोनी, विनोद श्रीवास्तव, दयाशंकर गौतम, सत्य प्रकाश श्रीवास्तव, अजय अग्रहरि, विष्णु श्रीवास्तव, बच्चाराम पासवान, लक्की शुक्ला, प्रेम पाण्डेय, धर्मेश पाण्डेय, अर्जुन विश्वकर्मा, दरोगा, रोहित, मेवालाल, मिथलेश गौतम, प्रकाश गौतम, अजय गौतम, राकेश निषाद, राजू कन्नौजिया आदि सहित भारी संख्या में पदाधिकारीगण व कार्यकर्तागण उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button