गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
Uncategorizedउत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर: डुमरियागंज नगर पंचायत में बनी नालियां दे रही बीमारियों को न्योता

दैनिक बुद्ध का सन्देश
सिद्धार्थनगर /डुमरियागंज। डुमरियागंज नगर पंचायत बने 10 साल से भी ज्यादा हो गया, और इन दस सालों में नगर पंचायत के लोगों ने दो बार चेयरमैन भी चुना, नगर पंचायत का दर्जा मिलने के बाद क्षेत्र के लोगों के सपनोँ को उड़ान मिलने लगा और लोगों को लगने लगा कि अब उन्हें भी गाँव की सुविधा की जगह कस्बे की सुविधा मिलने लगेगी।

लेकिन दस साल बीतने के बाद भी डुमरियागंज नगर पंचायत के वार्डों का हाल देख कर नगर पंचायत वासी खुद को कोस रहे हैँ और सोच रहे हैँ कि इससे अच्छा तो हमारा गाँव ही हुआ करता था। जल निकासी की समुचित व्यवस्था ना होने से हल्की बारिश में ही कई वार्डों में पानी भर जाता है, जबकि नालियों को बने भी लगभग साल भर हो गया लेकिन इनकी सफाई कब हुई थी शायद ही किसी को याद हो। कूड़े करकट से पटी नालियाँ इस कोरोना काल में लोगों को और बीमार करने का ही काम कर रही हैँं। वार्ड नम्बर 2,12,13 में रहने वाले कई लोगों का कहना है कि नालियों की सफाई किये हुए एक अरसा बीत गया। एक तरफ सरकार स्वच्छता को प्राथमिकता में लाकर कोरोना से लड़ने का सन्देश दे रही है तो दूसरी तरफ डुमरियागंज नगर पंचायत में नालियों में भरे कूड़े करकट सरकार की मंशा पर पलीता लगा रहे हैँ। नगर पंचायत वासियों की इस समस्या का क्या समाधान होगा कुछ भी कहना बहुत मुश्किल है।

Related Articles

Back to top button