गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : मेडिकल कालेज के डाक्टर से पैसा लेने व स्टाफ पर लापरवाही का लगाया आरोप

दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। जनपद के माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कॉलेज के स्टाफ पर बड़ी लापरवाही का आरोप लगा है। आपको बता दें कि माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी वार्ड में पेट दर्द से पीड़ित युवक के इंजेक्शन लगाने से मौत होने का गुरुवार वीडियो वायरल हुआ है। ज्ञातव्य हो कि जिले के मोहाना थानाक्षेत्र के महथावल गांव निवासी पीड़ित जिसका पेट दर्द कर रहा था। वहीं गुरुवार सुबह पीड़ित अपने पेट दर्द दिखाने अपने परिजनों के साथ माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कॉलेज पहुंचा। परिजनों ने चिकित्सक से पीड़ित युवक के पेट दर्द देखने का आग्रह किया। वहीं चिकित्सक द्वारा पीड़ित युवक जांचकर स्टाफ से इंजेक्शन लगाने को कहा। आनन-फानन में इमरजेंसी वार्ड के स्टाफ ने जैसे ही इन्जेक्शन लगाया, वैसे (लगभग 10.30 पर) ही पीड़ित युवक ने दम तोड़ दिया। वहीं परिजनों ने पीड़ित युवक के शव को इमरजेंसी वार्ड के बाहर शव को रखकर जमकर हंगामा किया। वायरल वीडियो में पीड़ित युवक के परिजन ने डॉक्टर पर पैसे लेने का भी आरोप लगाया गया। वहीं वायरल वीडियो बीते कल का बताया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button