गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़सिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : पुरानी नौगढ़ में हर वक्त लगता है जाम, अतिक्रमण हटाने पर नही दिया जाता ध्यान

दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। नगर पालिका परिषद सिद्धार्थनगर के पुरानी नौगढ़ में अतिक्रमण के कारण लोगों का राह चलना दुश्वार हो गया है। आयें दिन सड़क पर जाम लगा रहता है। जिम्मेदारों के मौन रहने से जाम की समस्या दिन ब दिन बढ़ती ही जा रही है। सड़क के किनारे ही दुकानदारों द्वारा आधे से अधिक सामान रखकर बेचा जाता है, बाकी सड़क पर फल और सब्जी के ठेके वालों से जाम की समस्या में और इजाफा हो जाता है। लोगों को सड़क पर अपने वाहन खड़ा करके सामान लेना मजबूरी बन जाती है, जरा सी देर में वाहनों को लम्बी कतार लग जाती है। सड़क पर ही लोगों द्वारा जब कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं तो जाम की और अधिक समस्या हो जाती है। जाम में फंस जाने से सबसे अधिक परेशानी मरीजों को उठानी पड़ती है, सही समय पर इलाज के लिए नही पहुंच पाते हैं।

यही नहीं सड़क पर ही आधा दर्जन से अधिक गिट्टी, मोरंग, बालू, सरिया, सीमेन्ट का धन्धा करने वालों से भी जाम की समस्या प्रायः देखने को मिल जाती है। उन दुकानों पर ट्रक और ट्रैक्टर-ट्राली से आधे सड़क पर हमेशा अतिक्रमण बना रहता है। अतिक्रमण के कारण सड़क की नालियां कहीं दिखाई ही नहीं दे रही हैं। बरसात का पानी नालियों में नहीं सड़क पर बहता है, जिससे सड़क भी खराब हो रही है और सड़क में जगह-जगह गड्ढे बन गये है। प्रशासन द्वारा कभी भी पुरानी नौगढ़ और उसके आस-पास अतिक्रमण हटाने के लिए कोई कार्यवाही नहीं की गई, जिससे सड़क पर अतिक्रमण बढ़ता ही गया और लोगों ने सड़क से सटा कर मकान और दुकान बना लिया। नगर वासियों ने जिलाधिकारी से पुरानी नौगढ़ में सड़क से अतिक्रमण हटाने और अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही किये जाने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button