गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

बांसी : मेडिकल स्टोर की आड़ में चल रहा अवैध अल्ट्रासाउंड का धंधा

दैनिक बु़द्ध का संदेश
बांसी,सिद्धार्थनगर। गोल्हौरा थानाक्षेत्र के जिगनिहवा चौराहे पर मेडिकल स्टोर की आड़ में अवैध तरीके से अल्ट्रासाउंड चला रहे दो लोगों के यहां छापेमारी कर प्रशासन ने उन्हें सील कर दिया है, और मसीनों को कब्जे में ले लिया है। उक्त दुकानों से भारी मात्रा में प्रतिबन्धित व एक्सपायरी दवाइयां, इंजेक्शन आदि भी बरामद किया है। सोमवार को उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार व स्वास्थ्य विभाग तथा गोल्हौरा थाना पुलिस ने जिगनिहवा चौराहे पर हिंदुस्तान फार्मा क्लिनिक व जोहरा फार्मा क्लिनिक सेंटर पर छापेमारी किया। दोनों दुकानों से एक-एक अदद अल्ट्रासाउंड मसीन, ग्लूकोज की प्रयोग की गईं खाली बोतलें, भारी मात्रा में प्रतिबंधित व एक्सपायरी तथा बच्चों की दवाइयां तथा ऑपरेशन करने का किट आदि बरामद कर कब्जे में ले लिया है।

और हिंदुस्तान फार्मा संचलाक समद अली को पुलिस के हिरासत में सौंप दिया। जोहरा फार्मा का संचालक छापेमारी की सूचना पर दुकान में ताला लगाकर कहीं चला गया। उपजिलाकारी प्रमोद कुमार ने उसकी दुकान का ताला तोड़वाकर बरामदगी कराया, और दोनों दुकानों को सील करा दिया है। छापेमारी के डर से चौराहे की मेडिकल की कई दुकाने बन्द रहीं। क्षेत्र में अन्य मेडिकल के अवैध कारोबारियों में हड़कम्प मच गया है। उक्त बावत उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार व स्वास्थ्य टीम ने कहा कि काफी दिनों से इन दुकानों के बारे में सूचना मिल रही थी। जिसके क्रम में यह कार्रवाई की गई है। पकड़े गए दोनों के खिलाफ विधिक कार्रवाई कराई जाएगी। कहा कि छापेमारी का क्रम आगे भी जारी रहेगा। एसएचओ बलजीत राव ने कहा कि पूंछताछ व जांच के बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा। फिलहाल जो भी हो इसी तरह ग्रामीण क्षेत्र में अवैध अल्ट्रासाउंड संचालकों द्वारा लिंग परीक्षण व गर्भपात का व्यवसाय कई अन्य स्थानों पर भी फल फूल रहा है। देखना यह है कि प्रशासन उन तक भी पहुंच कर ऐसी कार्रवाई करेगा या नही भविष्य के गर्भ में है। छापेमारी में नोडल ऑफिसर डा. एमएम त्रिपाठी डिप्टी सीएमओ बीएन चतुर्वेदी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसन्तपुर के अधीक्षक डा. राजीव रंजन, बीपीएम ओपी द्विवेदी आदि सहित कई पुलिस कर्मी शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button