सिद्धार्थनगर : इं सर्वेश जायसवाल के चुनाव जन संपर्क कार्यालय का उद्घाटन सम्पन
दैनिक बुद्ध का संदेश
कपिलवस्तु/सिद्धार्थनगर। नगर पंचायत कपिलवस्तु के चौनपुर चौराहे पर इं सर्वेश जायसवाल के चुनाव जन संपर्क कार्यालय का उद्घाटन रिक्शा चालकों द्वारा किया गया और वही इं सर्वेश जायसवाल द्वारा सभी रिक्शा चालकों को अंगवस्त्र एवं एक एक उपहार देकर सम्मानित किया गया रिक्शा चालकों ने कहा हम लोगों के लिए बड़े ही सम्मान की बात है की हमें कोई इतना बड़ा सम्मान दे रहा है आज तक किसी जनप्रतिनिधि या प्रत्याशी द्वारा ऐसा सम्मान नहीं दिया गया यह हमारे लिए बहुत ही ऐतिहासिक एवं गर्व की बात है।
इंसर्वेश जायसवाल ने कहा की जो भी रिक्शा चालक जैसे पेशे से जुड़े हैं उनका भी मान सम्मान होना चाहिए इसलिए हमने आज कार्यालय का उद्घाटन रिक्शा चालक से कराया कार्यक्रम के दौरान रिक्शा चालक राजकुमार, पप्पू, रामसुभग, विजय कुमार, विनोद शर्मा, इंद्रेश, शिवम् ,वसीउल्लाह, ओमकार, नीरज गौड़, खुर्शीद, इब्राहिम, एवं गाँव के सब्लू साहनी, जयप्रकाश जायसवाल, शिवपूजन जायसवाल, दीन दयाल चौधरी, रामबिलास, उमेश, सुरेंद्र, देवेंद्र, मोदनवाल, आशीष मिश्रा, राजकुमार, रामवृक्ष साहनी आदि लोग उपस्थित रहे।