उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़सिद्धार्थनगर
संतकबीरनगर : मेरी माटी, मेरा देश का आयोजन ग्राम पंचायत डड़िया कला में हुआ संपन्न
दैनिक बुद्ध का सन्देश
संतकबीरनगर। जिले में आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत मेरी माटी मेरा देश अभियान भारत की आजादी के 75 वर्ष एवं संस्कृति की उपलब्धियों के गौरवशाली इतिहास के लिए एक राष्ट्र व्यापी और लोगों के नेतृत्व के फल स्वरूप मनाया जा रहा है।
इसी के तहत ग्राम पंचायत डड़िया कला में मेरी माटी मेरा देश का सफल आयोजन किया गया जिसमें देश के आजादी में अपना बलिदान देकर देश को आजाद कराने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों,वीरांगनाओं और देश के वीर सपूतों को याद कर नमन किया गया इस दौरान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि दीपचंद पासवान,ग्राम पंचायत सचिव लतीफ एवं पंचायत सहायक सुमन ने घर-घर जाकर एक-एक मुट्ठी मिट्टी और चावल प्राप्त किया।पूरा ग्राम पंचायत देश भक्ति गानों से गुन्जायमान हो गया।